इंदौर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना पालीवाल के नेतृत्व में इंदौर पधारने पर अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मीना पालीवाल, महामंत्री सुनीता पालीवाल, सरस्वती पालीवाल उपाध्यक्ष दिल्ली, बबीता पालीवाल सचिव दिल्ली, कुसुम पालीवाल उपाध्यक्ष हरियाणा, अंजना पालीवाल जयपुर कार्यकारिणी सदस्य एवं किसी कारणवंश इंदौर नहीं पधारने पर ज्योति पालीवाल कोषाध्यक्ष का पालीवाल ब्राह्मण समाज महिला मंडल, मेनारिया ब्राह्मण समाज महिला मंडल एवं पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से होटल अप्सरा में गुलाब की कली, ओपरना ओढ़ा व स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत...वंदन...अभिनंदन कर सम्मान से सम्मानित किया गया।
● सामूहिक रूप से व्यापक परिवर्तन करने पर परिचर्चा
इस मौके पर मीना पालीवाल ने समाज के प्रति गहरा विचार मंथन करते हुए रूढ़ीवादी परम्परा के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सामूहिक रूप से व्यापक परिवर्तन करने पर परिचर्चा की। आज की आवश्यकता को देखते हुए हमें श्रेणीवाद के भेद को समाप्त करते हुए पालीवाल ब्राह्मण समाज के नाम से मुहिम चलाने की आवश्यकता है। हमारे ओर आपके विचारों में मतभेद हो सकते है, लेकिन किसी भी प्रकार से मनभेद नहीं है। रीति-रिवाज में कुछ बदलाव की जरूरत है। जिस पर हम सब एक साथ बैठ पर विचार करते हुए उसे दुर कर सकते है। वही इंदौर अध्यक्ष श्रीमती पूष्पा जोशी ने कहा कि हम इंदौर में लगातार आपकी बात ही रख रहे है, लेकिन अभी तक हमें सफलता नहीं मिली है, लेकिन हमने हार नहीं मानी है। समाज में कई परिवर्तन करने के हम ने समाज अध्यक्ष को ज्ञापन पत्र भी दिया है। जो किसी कारणवंश लंबित पड़ा हुआ है। हमने मृत्युभोज, सूरज पूजा, कपड़ा प्रथा को बंद करते हुए उसे कुंटुब परिवार तक ही किए जाने की समझाईश समाजजनों से लगातार महिला मंडल संपर्क कर रहा है। मेनारिया महिला मंडल महामंत्री श्रीमती सोनाली जोशी, श्रीमती संगीता जोशी, पालीवाल महिला मंडल से प्रभा जोशी, सुनीता पलीवाल, संगीता पालीवाल, चंचल जोशी, सुधा बागोरा, अल्पा पुरोहित आदि ने सामाजिक कार्य के प्रति निष्ठावान बनकर समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा सहित कई विषयों पर विचारों का मंथन किया। इस मौके पर सर्वश्री पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भुरालाल जोशी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जोशी, ओमप्रकाश जोशी, पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, बेला शर्मा, चेतना जोशी, अनीता पालीवाल इंदौर, ऊषा पालीवाल पोंलायकला शाजापुर एवं नन्हें-नन्हें फरिश्ते अहान पुरोहित, प्रशांत पुरोहित, विध्या जोशी विशेष कार्यक्रम में मौजूद थी। अंत में आभार प्रभा ओमप्रकाश जोशी एवं सोनाली सुरज जोशी ने माना।